Get Mystery Box with random crypto!

आइसलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट के कारण आपातकाल लागू आइसलैंड क | Dr. Ranjit Kumar Singh, IAS

आइसलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट के कारण आपातकाल लागू

आइसलैंड के दक्षिणी हिस्से में ज्वालामुखी फटने के बाद आपातकाल की घोषणा की गई है। इस यूरोपीय देश के 'रेकजेन्स प्रायद्वीप' में बीते साल दिसंबर के बाद यह चौथा ज्वालामुखी विस्फोट है। इसे अब तक का सबसे ताकतवर विस्फोट बताया जा रहा है।

स्थानीय मीडिया का कहना है कि लावा, पास के खाली करवाए गए ग्रिंडाविक क़स्बे के क़रीब पहुंच गया है। पास ही पर्यटकों की पसंदीदा जगह ब्लू लगून के पास मौजूद लोगों को भी हटाकर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है।

ज्वालामुखी से लावा और साथ में धुएं का बड़ा गुब्बार भी निकल रहा है। हालांकि, आइसलैंड के एयरस्पेस को हवाई यात्राओं के लिए खुला रखा गया है।