Get Mystery Box with random crypto!

कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा में प्रद | Teacher Guruji

कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा में प्रदेश भर में 69.86% रही उपस्थिति!

हालाँकि द्वितीय पेपर का स्तर बेहद कठिन बताया जा रहा हैं…ऐसी स्थिति में कंप्यूटर अनुदेशक के जैसे कहीं पद ही ख़ाली ना चले जाए! बोर्ड ने पूरा दमख़म झोंक दिया पेपर को कठिन बनाने में !

पढ़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह स्तर बेहद फ़ायदेमंद साबित हो सकता हैं! जिसने लंबी तैयारी और मेहनत की हैं….उम्मीद हैं उसे आशानानुरूप परिणाम मिलेंगे!

अब उम्मीद हैं कि बोर्ड अपनी पुरानी परिपाटी अनुसार प्रश्नों को डिलीट और ग़लत उत्तर बदलना जैसे कार्य ना करें तो किसी के साथ धोखा नहीं होगा…वैसे कर्मचारी चयन बोर्ड से यह उम्मीद करना कौए से कोयल की आवाज़ सुनने जैसा हैं!!

Kanhaiya Goyal
@TeacherGuruji