Get Mystery Box with random crypto!

माननीय उच्च न्यायालय की डबल बेंच के फ़ैसले में किस तरह बोर्ड क | Teacher Guruji

माननीय उच्च न्यायालय की डबल बेंच के फ़ैसले में किस तरह बोर्ड की ग़लतियों को इंगित करते हुए उन्हें फटकार लगाई परंतु बोर्ड द्वारा उसी तरह प्रत्येक भर्ती में प्रश्नों में त्रुटियाँ रखी जाती हैं जिससे भर्तीप्रकिया प्रभावित होती हैं! बेरोज़गार अभ्यर्थियों के साथ धोखा होता हैं!
आज 4000 चयनित युवा नियुक्ति की आस में शहीद स्मारक पर धरना दे रहे हैं..उन्हें 4 माह से नियुक्ति नहीं मिली! दूसरी तरफ़ याचिकाकर्ता जिनके प्रश्नों में ग़लतिया की गई वह माननीय न्यायालय के चक्कर लगा रहे हैं इसमें इन बेरोज़गार युवाओं की क्या गलती परंतु लेटलतीफी और ग़लतियाँ केकारण समाधान नहीं हो रहा हैं!

Kanhaiya Goyal
@teacherguruji