Get Mystery Box with random crypto!

लेवल प्रथम प्रश्नउत्तर विवाद पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा ३० | Teacher Guruji

लेवल प्रथम प्रश्नउत्तर विवाद पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा ३० नवंबर को पारित आदेश

—इस सुनवाई के बाद काफ़ी अभ्यर्थियों की यह बात आ रही हैं कि हमें भी याचिका लगानी चाहिए या नहीं!

तो साथियों ऐसा हैं कि अभी केवल सुनवाई हुई हैं बोर्ड इसपर अपना पक्ष रखेगा उसके बाद अंतिम निर्णय आएगा!
यह निर्णय कुछ भी हो सकता हैं..याचिका ख़ारिज भी हो सकती हैं…या वापिस कैमेटी का गठन हो सकता हैं
यह फ़ायदा सभी अभ्यर्थियों को भी मिल सकता हैं और केवल याचिकाकर्ता को भी मिल जाए!
और हो सकता हैं कुछ बदलाव होने से आपके नंबर कम भी हो जाए
इसलिए मेरी सलाह हैं कि आपको नयी याचिका के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए…21 दिसम्बर का इंतज़ार करें..कोर्ट क्या आदेश देता हैं….!
याचिका जिन्होंने लगाई हैं वह वकील और उनके दलाल पहले वालों को जवाब भी नहीं देते हैं अतः इन मामलों से से दूर रहे… आगे आप स्वविवेक से निर्णय लीजिए