Get Mystery Box with random crypto!

प्राथमिक कक्षा के बच्चों के साथ बच्चा बनकर पढ़ाना उन्हें सीखने | Teacher Guruji

प्राथमिक कक्षा के बच्चों के साथ बच्चा बनकर पढ़ाना उन्हें सीखने हेतु अभिप्रेरित वातावरण प्रदान करता हैं!
-निपुण भारत अभियान के तहत विद्यार्थियों को sketch book एवं कलाकिट उपलब्ध करवाया गया हैं! जिससे वह अपने मन की छवियां काग़ज़ पर उकेर सके!
अपने अंदर की कला को निखार सके..!
जब उन्हें विभिन्न कलर और कोरे काग़ज़ मिलते हैं तो वह भांति भांति के टेढ़े मेढ़े चित्रकारी करते हैं.. इससे धीरे धीरे वह सीखते हैं!

4 कक्षा की एक छात्रा के आग्रह पर मैंने उसे उसकी कॉपी में चित्र बनाकर दिया जिसका छायाचित्र संलग्न हैं!
कक्षा 4 एवं 5 के विद्यार्थियों ने अपनी अपनी बुक्स में चित्र बनाए हैं और कोशिश इनकी जारी रहती हैं.. छायाचित्र संलग्न हैं!

मैं अपने विद्यालय में होता हूँ तब मैं मेरे छात्रों का होता हूँ उस समय उनके जैसे बच्चा बनकर सिखाता हूं ताकि उन्हें सीखने में कोई हिचक नहीं रहे वह बिना डरे सीखते रहें!

-अध्यापक भर्ती 2023 से नवनियुक्त होने वाले अध्यापकों से निवेदन हैं कि जिस भी स्कूल में जाए वहाँ बच्चों को अपना समझकर उनके साथ बच्चा बनकर सिखाये.. निश्चित रूप से वह बच्चे अपने आप सीखेंगे!
Kanhaiya Goyal
@TeacherGuruji
https://twitter.com/kanhaiyakgoyal/status/1702213960114765871?t=ctv_xr81Uny4WNI4IO_69g&s=19