Get Mystery Box with random crypto!

#REET अध्यापक भर्ती लेवल प्रथम एवं द्वितीय दोनों स्तर में चयन | Teacher Guruji

#REET अध्यापक भर्ती लेवल प्रथम एवं द्वितीय दोनों स्तर में चयन लेने वाले अभ्यर्थियों से निवेदन हैं कि वह किसी एक स्तर पर जॉइन करें! हम केवल निवेदन कर सकते हैं कि आपके मानवीय निर्णय के कारण किसी परिवार का भला हो सकता हैं!

बेरोजगारी के इस आलम में और आचार संहिता के डर से मानवीय स्वभाव हैं कि वह जो पहले मिल रहा है उसे जॉइन कर लेंगे!
एक यह भी बिंदु हैं कि किस स्तर में गृह जिला या नजदीकी जिला मिलता हैं. वहां जॉइन करें!
प्रिय साथियों इस बात को लेकर आप आश्वस्त रहे दोनों लेवल की नियुक्ति आचार संहिता से पहले माननीय सरकार करवा देगी अतः इस डर के कारण आप पहले L1 जॉइन करो फिर L2 जॉइन करोगे तो 1 पद ख़राब होगा अतः इस बात पर बिना भयभीत हुए कोई एक लेवल जॉइन करें!

लेवल प्रथम के जिला आवंटन हो चुके हैं और अब लेवल द्वित्तीय के जिन विषयों के परिणाम आ रहे हैं उनका जिला आंवटन शुरू हो जाएगा अतः आप अपनी सहूलियत के अनुसार जिस लेवल में गृह जिला या नजदीक जिला मिल रहा है उसे जॉइन करें!

REET 2021 के साथी जिन्होंने घर के नजदीक जाने हेतु परीक्षा दी थी उन्हें अगर गृह जिला नहीं मिला हैं कोई दूसरा जिला मिला हैं तो कृप्या वह जॉइन नहीं करें! गृह जिला तो मिला नहीं वैसे भी दूसरे जिले में हैं तो क्यों सीट ख़राब करनी!

हालांकि यह माननीय राज्य सरकार एवं अधिकारियों को जरूर संज्ञान लेना चाहिए था कि क्रमशः व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, लेवल द्वितीय, लेवल प्रथम
इस तरह नियुक्ति देते तो हज़ारों पद ख़राब नहीं होते और अधिक पदों पर प्रतीक्षा सूची जारी होती जिससे अधिक से अधिक बेरोजगारों को मौका मिलता!

Kanhaiya Goyal
@TeacherGuruji