Get Mystery Box with random crypto!

कल 25 अगस्त तक परिणाम अध्यापक भर्ती लेवल प्रथम परिणाम जारी होन | Teacher Guruji

कल 25 अगस्त तक परिणाम अध्यापक भर्ती लेवल प्रथम परिणाम जारी होने के कारण सभी अभ्यर्थी दुःखी हैं!

प्रिय अभ्यर्थियों जितना दुःख आपको हैं उतना दुख मुझे भी हैं कि आपको आस एवं उम्मीद थी कि कल परिणाम आ जाएगा परंतु नहीं आने से निराशा मिली!

दोस्तों मैंने हमेशा ही आप तक वह बात पहुंचाने की कोशिश की है जो सही एवं सत्य हो!
लेवल प्रथम परिणाम तैयार था परंतु क्रॉस चेकिंग एवं दुबारा प्रोविजनल चेकिंग के निर्णय से काम बढ़ गया जो कल तक पूरा नहीं हो पाया और परिणाम नहीं जारी हो पाया!
अगर यह प्रोविजनल क्रॉस चेकिंग शुरू नहीं करते तो आपका परिणाम 25 तक आ जाता!
बोर्ड सावधानी से परिणाम जारी करना चाहता हैं इसलिए वह अचानक कुछ भी निर्णय ले जिससे परिणाम जारी नहीं हो सके तो इसमे किसी को दोष देना उन्हें गलत बोलना अनुचित हैं!

साथियों परिणाम आज नहीं तो कल आ ही जाएगा परंतु आप शिक्षक जैसे गरिमामय पद को सुशोभित करने जा रहे हैं और आप इस तरह अधीर होकर अनर्गल अनैतिक भाषा का प्रयोग करने लग जाते हैं जो एकदम अनुचित हैं! धैर्य रखिए सब अच्छा और बेहतर होगा!

दैनिक भास्कर में छपा अध्यक्ष जी का बयान

Kanhaiya Goyal
@TeacherGuruji