Get Mystery Box with random crypto!

Science First™

Alamat saluran: @sciencefirstindia
Kategori: Pendidikan
Bahasa: Bahasa Indonesia
Pelanggan: 27.81K

Ratings & Reviews

3.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

1


Pesan-pesan terbaru 40

2023-09-09 08:32:00
12.7K views05:32
Buka / Bagaimana
2023-09-09 06:43:35
12.7K views03:43
Buka / Bagaimana
2023-09-09 06:43:25
12.6K views03:43
Buka / Bagaimana
2023-09-08 13:58:34 शिक्षा विभाग राजस्थान में खाली पदों की स्थिति (वास्तविक एवम् प्रमाणिक शाला दर्पण)
13.9K viewsedited  10:58
Buka / Bagaimana
2023-09-08 06:33:52 शिक्षा विभाग राजस्थान में रिक्त पदों की स्थिति को जानने के लिए उपरोक्त वीडियो को अवश्य देखें l

यही प्रमाणिकता एवं वास्तविकता है l

आने वाले समय में रिक्त पदों को अवश्य भरा जाएगा l
आप अपनी तैयारी को सुचारू रूप से जारी रखें क्योंकि परीक्षा में सफल होने के लिए एक सुदृढ़ तैयारी का होना आवश्यक है l

हमेशा याद रखें कि Vacancy के आने पर एवं परीक्षा में बैठने मात्र से Selection नहीं होता अपितु दिए गए सिलेबस को पूरी तरह से complete करते हुए पूर्ण तैयारी के साथ परीक्षा में बैठने पर ही Selection होता है l

यह वक्त आपको अपनी कमियों को दूर करने का एवं पढ़ाई को regularity में रखने का है ताकि Vacancy आने पर आपका selection सुनिश्चित हो पाए
13.0K views03:33
Buka / Bagaimana
2023-09-08 06:32:21 https://www.youtube.com/live/GtEu85_RY1Q?si=hXny8_x6ihbUi3g6
12.7K views03:32
Buka / Bagaimana
2023-09-08 05:53:59
12.6K views02:53
Buka / Bagaimana
2023-09-07 11:14:20
श्री कृष्ण द्वारा महान उपदेश “अपने अनिवार्य कर्तव्य का पालन करें, क्योंकि क्रिया वास्तव में निष्क्रियता से बेहतर है।”
चिंता मत करो बल्कि अपना कर्म करो l
जो नियमों में बंधकर जीवन जीता है ,वह लक्ष्य की प्राप्ति नि:संदेह करता है l
राधे – कृष्णा
13.0K views08:14
Buka / Bagaimana
2023-09-04 05:54:27
अध्यापक भर्ती (Grade -3) में जिला आवंटन एवम् पदस्थापन के संबंध में सरकार ने उच्च न्यायालय में कैविएट लगाई
14.3K views02:54
Buka / Bagaimana
2023-09-04 04:29:38 28 हजार पद रिक्त, 48 हजार शिक्षकों की सीधी भर्ती, कैसे करें पदस्थापन?

शायद यह पहली बार होगा कि सरकारी नौकरी में पद कम है और शिक्षक अधिक, ऐसे में इन शिक्षकों को प्रारिम्भक शिक्षा विभाग नौकरी दे तो कैसे? यह स्थिति बनी है हाल ही में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के परिणाम जारी होने के बाद। इस परिणाम में 48 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होनी है और प्रारिम्भक शिक्षा में पद रिक्त 28 हजार ही है।
अब विकल्प के तौर पर 6डी के तहत पहले से कार्यरत शिक्षकों को माध्यमिक में सैटअप परिवर्तन कर भेजा जाए या फिर सीधे माध्यमिक में अधिशेष अध्यापकों को नियुक्ति दी जाए।

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रक्रियाधीन है जिसमें कुल 48 हजार शिक्षकों को प्रारंभिक शिक्षा में नियुक्ति मिलनी है। इसमें लेवल-एक व लेवल दो के अध्यापक लगने हैं। इन शिक्षकों को लगाने को लेकर विभाग माथापच्ची में जुटा हुआ है कि आखिर नियुक्ति कैसे दें, क्योंकि वर्तमान में प्रारिम्भक शिक्षा में 28 हजार की शिक्षक पद रिक्त है। सरकार के नियमानुसार तृतीय श्रेणी शिक्षकों को प्रारिम्भक शिक्षा में ही नियुक्ति मिलती है। इसके चलते करीब बीस हजार शिक्षक अधिशेष हो रहे हैं। गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम व द्वितीय का परीक्षा परिणाम पूर्व में जारी हो चुका था जिसमें से अब लेवल प्रथम की अंतिम सूची का प्रकाशन हुआ है जिसमें करीब बीस हजार शिक्षक चयनित हुए हैं। लेवल द्वितीय में दस्तावेज जांच हो चुकी है, दुगुने अभ्यर्थी जिसमें शामिल हुए थे। अब अंतिम सूची का प्रकाशन बाकी है।

6डी प्रक्रिया से समाधान:–

जानकारों के अनुसार सरकार समय-समय पर 6डी कर प्रारिम्भक शिक्षा के तृतीय श्रेणी शिक्षकों को माध्यमिक में भेजती है। इसको लेकर सूची बनाई जाती है, जिसमें माध्यमिक शिक्षा में भेजे वाले शिक्षकों को विषयवार लेवल टू व लेवल वन के अनुसार भेजा जाता है। इस पर यदि सरकार अब फैसला ले तो पहले 6डी करवा करवाने के बाद नवचयनित शिक्षकों को प्रारिम्भक शिक्षा में नियुक्ति मिल सकती है।

*सीधी नियुक्ति का विकल्प*

सरकार चाहे तो अब नव चयनित शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा में सीधी नियुक्ति दे सकती है। गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा में लेवल-प्रथम के 14624 व द्वितीय लेवल के 16265 पद रिक्त चल रहे हैं। इस पर सरकार अधिशेष बीस हजार शिक्षकों को यहां लगा सकती है।

वर्तमान में सीधी भर्ती के कुल पद:–

लेवल वन - 21000
लेवल टू - 27000
कुल पद - 48000

*प्रारंभिक शिक्षा*

*पदनाम - स्वीकृत - कार्यरत - रिक्त*

लेवल-1 - 117051 - 102499 - 14552
लेवल -2 - 58969 - 44541 - 14428

*माध्यमिक शिक्षा*

*पदनाम - स्वीकृत - कार्यरत - रिक्त*

लेवल -1 - 49962 - 35338 - 14624
लेवल -2 - 48538 - 32273 - 16265

*यदि 6डी होती है, तो रिक्त हो सकते हैं पद*

प्रारंभिक शिक्षा में तृतीय श्रेणी शिक्षकों को सीधी भर्ती से नियुक्ति देने से पूर्व प्रारंभिक शिक्षा के अध्यापकों को 6डी के तहत माध्यमिक शिक्षा में पदस्थापन किया जा सकता है। सीधी भर्ती से प्रारंभिक शिक्षा में रिक्त पद कम होने के कारण माध्यमिक शिक्षा में पदस्थापन भी किया जा सकता है।
14.8K views01:29
Buka / Bagaimana