Get Mystery Box with random crypto!

मंजिलें भी जिद्दी है ,रास्ते भी जिद्दी है l हम लगातार कोशिश कर | Science First™

मंजिलें भी जिद्दी है ,रास्ते भी जिद्दी है l हम लगातार कोशिश कर सफलता प्राप्त करते रहेंगे क्योंकि हमारे हौसले भी जिद्दी है....
इन्हीं पंक्तियों को सार्थक करते हुए आज मेरे विद्यार्थी पवन कुमार शर्मा,  अध्यापक लेवल –2 (Science –Maths) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, रजवास ,ब्लॉक तूंगा , जिला –जयपुर ने संस्था परिसर में आकर सफलता को साझा किया एवं भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया l
इससे पहले विद्यार्थी पवन का Workshop Assistant( Railway Ajmer division), वनपाल,  वनरक्षक,  हाईकोर्ट L.D.C. में भी चयन हो चुका है (अभी तक कुल पांच सरकारी नौकरी में चयन हो चुका है)

विद्यार्थियों, कई बार सफलता देरी से मिलती है, परंतु मिलने के बाद सफलता की एक श्रृंखला सी बन जाती है अतः अपने मनोबल को सदैव ऊंचा रखे एवं लक्ष्य के प्रति ईमानदार एवं दृढ़ संकल्पित रहे,  सफलता अवश्य कदम चूमेगी।
विद्यार्थी पवन को ढेर सारी बधाई एवं भविष्य की शुभकामनाएं....