Get Mystery Box with random crypto!

Quality Education RAS™

Alamat saluran: @quality_education_ras
Kategori: Pendidikan
Bahasa: Bahasa Indonesia
Pelanggan: 131.42K
Deskripsi dari saluran

Quality "Matters" Not Quantity
Quality Education
📳 Download App - http://bit.ly/3mgV7kr
🎥 Youtube Channel - https://bit.ly/2DD4pXu
🇫 Facebook :- https://bit.ly/3iagdiX
For Patwar, Police & Other Exam Join - @Quality_Education_Exam

Ratings & Reviews

4.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

0


Pesan-pesan terbaru 63

2023-09-24 06:45:06
RAS 2023 (प्रारंभिक परीक्षा) के लिए जिला की जानकारी जारी कर दी गई है, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

https://recruitment.rajasthan.gov.in/candidateloginservlet
20.5K viewsedited  03:45
Buka / Bagaimana
2023-09-24 05:17:06 मेगा टेस्ट दे रहे सभी अभ्यर्थियों के लिए

विशेष सूचना

अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने सेंटर की लोकेशन प्राप्त कर सकता है

Location
Ajmer     - Google Map Link    
Jaipur      - Google Map Link  
Jodhpur - Google Map Link  

Note :-
1. आपको टेस्ट देने के लिए एडमिट कार्ड में दिए गए सेंटर पर यथा समय पहुंचना है l
2. 10:30 AM , Entry बंद कर दी जाएगी इसलिए समय से 45 मिनट पूर्व केंद्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज करावे l
3. जिन अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद भी एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हुआ है , वह भी केंद्र पर समय पर पहुंच जाएं आपको वही एडमिट कार्ड उपलब्ध करवा दिया जाएगा l


If Any Query – 8949294370(Jaipur) , 9509899123(Ajmer)
21.4K views02:17
Buka / Bagaimana
2023-09-24 03:31:04
20.9K views00:31
Buka / Bagaimana
2023-09-23 22:52:20 https://www.youtube.com/live/6QXHp73qUqI?si=2FzRCfEPozZgq4e6
24.6K views19:52
Buka / Bagaimana
2023-09-23 18:45:09
I AM THE ONE series...


प्रिय साथियों प्रणाम...


साथियों यदि हम सच में सीखने के इच्छुक हैं तो प्रकृति हमें प्रतिदिन कुछ ना कुछ सिखाती है। प्रकृति में कुछ ना कुछ ऐसा घटित होता रहता है जिसे हम अपने जीवन में ग्रहण कर मानव जीवन को अर्श पर लेकर जा सकते हैं।
उदाहरण के लिये हम बाज के जीवन से यह समझते है

दोस्तों बाज पक्षी जगत में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है क्योंकि वह बहुत ही प्रेरणादायक है।

बाज की औसत आयु लगभग 70 वर्ष होती है। लेकिन जब वह करीब 40 वर्ष का होने लगता है उस समय उसकी चोंच  जिससे वह शिकार करता है, वह थोड़ा झुकने लग जाती है और उसके नुकीले पंजे ,जिनकी मजबूत पकड़ से वह अपने शिकार पर झपट्टा मार कर भोजन की व्यवस्था करता है। वे भी थोड़े कमजोर होने लग जाते हैं।  और साथ ही साथ उसके पंख जिनके कारण वह बहुत ऊंची उड़ान भरता है। वे भी भारी होने लग जाते हैं। एक तरीके से बाज इस समय बहुत ही असहाय स्थिति में आ जाता है।

लेकिन साथियों बाज यहां गिव अप नहीं करता है। वह किसी ऊंची चोटी पर जाकर अपनी चोंच को चट्टान से मार-मार कर तोड़ देता है। पंजों को रगड़ रगड़कर मिटा देता है और अपने पंखों को भी नोच नोच कर उखाड़ देता है। यह स्थिति बहुत पीड़ादायक होती है, लेकिन बाज इसे सहता है। समय के साथ प्रकृति उसे नए पंख, नई चोंच और नए पंजे प्रदान करती है।
और बाज फिर से एक मजबूत एटीट्यूड के साथ बाउंस बैक करता है। उसका धैर्य और संघर्ष विजयी हो जाता है...



SO Our Task no 97 is:-

कि हम अपने जीवन में जहां भी है, चाहे किसी भी स्थिति में हैं, भले हमें अपना लक्ष्य प्राप्त करने के मार्ग में कितनी ही मुश्किलों का सामना क्यों न करना पड़ा हो लेकिन हम "Bounce Back" जरूर करेंगे। बस यही एटीट्यूड लेकर आगे बढ़ना है ,और यही वादा करना है खुद से..


Never Forget:-

बाज सी फितरत है मेरी
इसीलिये बाज नही आऊंगा
हालातो का रोना ज़्यादा मैं रोता नही
मुश्किलों से ऊपर

उड़कर दिखाऊंगा



दर्द  तो उसको भी होता है
जब नए पंख और  चोंच  की
चाह मे खुदको पीसता है
धीरज रखना पड़ता है उसे भी
पहाड़ो की ऊंचाई पर जब
अपने पंजे वो घिसता है



अंदाज़-ए-जुनून  ऐसा
अब मैं भी अपनाऊंगा
खुद को निखारने के दर्द से
अब कभी न घबराउंगा
मैं अनन्त हूँ
भूलूंगा नही



इतिहास के अंत तक
जीकर दिखाऊंगा..

जीकर दिखाऊंगा
..


ओनली One शेयर For Positive vibes...)


                
 
22.4K views15:45
Buka / Bagaimana
2023-09-21 07:45:11

12.9K views04:45
Buka / Bagaimana
2023-09-21 06:04:24
RAS के सभी परीक्षार्थियों के लिए सुनहरा अवसर

अब आप परीक्षा जैसे वास्तविक माहौल में परख सकते है अपनी तैयारी का स्तर

24 सितंबर 2023 को क्वालिटी एजुकेशन आयोजित करने जा रहा है RAS Pre. Exam के लिए नि:शुल्क मेगा टेस्ट

Test Location
Ajmer     - Google Map Link   
Jaipur - Google Map Link
Jodhpur - Google Map Link

टेस्ट की विशेषताएं
RPSC Exam Pattern पर आधारित प्रश्न
नई परीक्षा नियमों के साथ 5 Option वाली OMR पर टेस्ट
Exam Hall जैसा माहौल
टेस्ट के बाद सभी प्रश्नों की व्याख्या सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध
All Rajasthan Rank

रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है

रजिस्ट्रेशन पूर्णत: नि:शुल्क है

Note - क्वालिटी एजुकेशन में पहले से offline टेस्ट दे रहे विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है l

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2023

नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप अपना फॉर्म फिल करें l

https://store.qualityeducation.in/free-ras-exam
14.0K views03:04
Buka / Bagaimana
2023-09-21 03:30:45
15.2K views00:30
Buka / Bagaimana
2023-09-20 19:00:13 The Poem:
उसकी आँखें मुझको देख रही है...


हां उसकी आँखें मुझको देख रही है
मौन लबो से भी कुछ बोल रही है
क्या हुआ भारत माँ के पुत्रों को
उनके चरित्र को वह तोल रही है...


शरीर जीवित नही आज उसका
बलात्कार में वह नष्ट हुआ
नोचा उसे कामी कुत्तों ने
और यौवन उसका भृष्ट किया..

लेकिन तस्वीर से उसकी सामना होता रहता है
संवाद आत्माओं का होता रहता है
ज़्यादा कुछ तो नही कहती है वो
पर दिल उसका अब भी रोता रहता है...


सहोदर नही थी पर बहन हमारी है
मरने के बाद बनी जान से प्यारी है
जो जीवित है अब हमें उन्हें बचाना है
मुश्किल में आज भी लाखों बेचारी है..

वो कहती है कि भैया
क्यों भोगों में बहकर निराश पड़े हो
योद्धा कौन है ऐसे जो हताश लड़े हो
निकलों अब इन विकारो के जंजाल से
बहुत गिर गए अब तो खड़े हो...

ज़िंदा लोगो की नही मानी तुमने
तो "अशरीरी" की मान लो
इन नश्वर उत्तेजनाओं में कुछ नही है
मेरी यह शिक्षा अच्छे से तुम जान लो...

एक संवेदनशील अंग के वहशीपन ने
देखों मेरा यह हाल बनाया है
कहाँ पूजते है वे नारी को
बस उन्होंने भोग का माल बनाया है..

मात्र क्षणिक आवेग ने ही
किसी माँ के बेटे को दरिंदा बना दिया
भूल गए वे किसी बहन के भाई है
और देखों मेरी मौत का फंदा बना दिया..


अच्छा भाई तुम बताओ
तुम्हें मैं कैसी लगती हूँ ?
पहले ख़ुद को मैं रमती थी
पर अब नही सजती हूँ..

उघड़ी हुई मेरी निजता है
कहाँ कुछ भी अब जँचता है
जिसे मैं छिपाती थी बड़े ध्यान से
वह तन भी अब नही दिखता है..

अर्धनग्न शरीर है मेरा
गुप्तांग भी निर्वस्त्र हुए
वासना युक्त निर्मम प्राणी के
अंग अंग मेरी म्रत्यु के शस्त्र हुए..

आत्मा तो मेरी पहले ही मार चुके थे
तन को फिर उन्होंने जलाया था
भैया क्या बीती है मुझ पर तब
मेरा रोम रोम चिल्लाया था..

बोल रही है तुम्हारे शब्दों के ज़रिए
न चाहते हुए जो जीवन से हारी है
भाई मैं कोई अकेली नही हूँ
मेरे साथ यह भीड़ बड़ी सारी है..

हां उसकी आँखें मुझको देख रही है
मौन लबो से भी कुछ बोल रही है
क्या हुआ भारत के माँ पुत्रों को
उनके चरित्र को  वह तोल रही है..

वो कहती है कि,
भाई तुम लिखते चलो
अब मैं तुमको सब लिखवाऊंगी
क्या हम सारी बहने चाहती
वो हर बात बताऊंगी...


मत झिझकों तुम
अब कलम यूँ ही चलने देना
जग को मोड़ने की चाह तुम्हारी है
इस स्वप्न को अनवरत पलने देना...

छिपा नही किसी से कुछ भी
इस स्मार्ट फोन की दुनिया में
कोने कोने का युवा इन भोगो को जान बैठा है
गलती हुई पर यह इतनी बड़ी नही
जितना इस भृम को सच मान बैठा है..

साथ ही अब तुम खुद पर काम करो
खाकर के ठोकर यूँ न विश्राम करो...

भैया इन गूढ़ रहस्यों को तुम जान लो
हमारी आशीष सदा तुम पर यह मान लो..

अपने वचनों पर सम्भलकर चलने में
भैया थोड़ा तो वक़्त लगता है
लोग सफलता के लिए पसीना बहाते है
तुम्हारी महानता के लिये रक्त लगता है..

गिर जाना कोई हार नही
बिना लड़े तो जय जयकार नही
अपनी बहनो के दर्द को समझो
व्यर्थ हमारा यह चीत्कार नही...


अब चलती हूं भैया
अभी के लिये इतना काफी है
जिसका सन्कल्प हो नारी सुरक्षा का
उसकी हज़ारो गलतियों को माफी है..

बस अब तुम रुकना नही
मन के सामने फिर झुकना नही
पानी की तरह इसे नीचे बहना आता है
पर तुम तो अनन्त हो भैया
काम क्रोध का वेग तुम्हें सहना आता है..

अब उठो तुम और सफलता की आस करो
पक्का तुम खुद संग ईश्वर पर विश्वास करो
दी है अनन्त सामर्थ्य तुमको उन्होंने
इसीलिये अब

फिर सच्चा प्रयास करो...!
फिर सच्चा प्रयास करो...!



धन्यवाद
माध्यम:(कृतान्त अनन्त नीरज...


शिक्षा:- प्यारे युवा साथियों एक महान विचारक ने कहा है, कि किसी राष्ट्र को यदि बिना युद्ध किये ही हराना हो। तो उनकी युवा पीढ़ी में "व्यभिचार और अश्लीलता" को फैला दो। चरित्र से गिरा हुआ राष्ट्र खुद ही गर्त में चला जाएगा

आज जिस तरह देश में चहुँ ओर मासूम युवाओं के लिये distractions बढे है। ऐसे में सामाजिक अपराध में भी वृद्धि होती है। गलत संगति युवाओं का तो नाश करती ही है, लेकिन उनकी तृष्णाएं किसी मासूम का जीवन भी राख में मिला देती है।

आज स्मार्टफोन की दुनिया में किसी से कुछ भी छिपा नही है। लेकिन कुछ छिप जाता है, तो वह वो दर्द है। जो सम्भवतः "बलात्कार से पीड़ित महिलाएं म्रत्यु के साथ" छिपा ले जाती है।
इस संवेदनशील कविता के भीतर उसी अदृश्य दर्द को महसूस कराने का प्रयास किया है। ताकि हम समाज को और भी अधिक पवित्र बना सके।
क्योंकि समाज में अपराध रोकने का कार्य सिर्फ न्यायपालिका, प्रशासन, और सरकार के अकेले
का नही है । बल्कि एक ज़िम्मेदार नागरिक के रूप में समाज में बेहतर मानसिकता की स्थापना के लिये यह दायित्व हमें भी निभाना होगा । यदि यह कविता आपके ह्रदय को स्पर्श करती है, तो इसे अपने एक साथी को ज़रूर शेयर करें। आपका प्रत्येक शेयर किसी व्यक्ति की मानसिकता को बदल सकता है...

ओनली One शेयर For Beautiful society...



18.6K views16:00
Buka / Bagaimana
2023-09-20 15:03:30
20.1K views12:03
Buka / Bagaimana