Get Mystery Box with random crypto!

I AM THE ONE series... प्रिय मित्रों प्रणाम... साथियों आ | Quality Education RAS™

I AM THE ONE series...


प्रिय मित्रों प्रणाम...

साथियों आपने कई बार सुना होगा कि Exams में सफलता प्राप्त करने के लिए रिवीज़न बहुत जरूरी है । जो कि सही भी है, क्योंकि पर्याप्त दोहरान किए बिना, तथ्यों को बार-बार याद किए बिना परीक्षा के दिन हम पूर्ण आत्मविश्वास महसूस नही कर सकते है ! और इसीका सीधा असर उस दिन की हमारी परफॉरमेंस पर भी पड़ता है। इसीलिए रिवीजन पर बार-बार जोर दिया जाता है, । लेकिन साथियों क्या कभी आपने "खुद के रिवीजन या संशोधन" (Revise yourself) के बारे में सोचा है? यदि नही, तो आइए इसे समझते हैं


साथियों Revise yourself से हम यहां समझ सकते हैं कि हमें खुद की खूबियों और खामियों को ध्यान से परखना है। कई बार हम जब किसी एग्जाम की तैयारी करते हैं या फिर किसी बड़े लक्ष्य के लिए आगे बढ़ते हैं तो किसी एक उद्देश्य को या किसी "कारण" को साथ लेकर चलते है। यदि हम उसे बार बार Revise नही करते है तो कुछ समय आगे बढ़ने के बाद मस्ती मज़ाक, टेंशन या स्ट्रेस में हम उसे भूल जाते हैं । कि आखिर यह लक्ष्य क्यों चुना था??

अतः एक बार पुनः उस बिंदु पर झाँकने की आवश्यकता है, जहाँ से हमनें शुरुआत की थी...

इसके लिये हम ख़ुद से कुछ प्रश्न पूछ सकते है जैसे:-

1) मैंने यही लक्ष्य क्यों चुना है ?
2) कहीं मैं अपने Basic rules से भटक तो नही रहा हूँ?
3) क्या मैं कोचिंग का पूरा लाभ ले रहा हूँ?

4) क्या मुझें माता- पिता का sacrifice याद है, मस्ती मज़ाक में कहीं भूल तो नही गया??


5) क्या मैं अपने study Routine नियम से फॉलो कर रहा हूँ? आदि...

हमें इन प्रश्नों से ख़ुद के कमज़ोर पहलुओं को मजबूत करना होगा...

अतः साथियों हमारा आज के लिये टास्क no 80 यही है :-
कि हमें खुद को परखना है कि हमने किसी एग्जाम के लिए तैयारी करना क्यों शुरू किया था। हमने हमारा जो भी लक्ष्य चुना है उसके पीछे का मूल कारण क्या हमें अब भी याद है? उसे अपनी डायरी में लिख लेना है। और बार बार दोहराना है। इससे हमारे समक्ष Distractions,  निराशा,  चिंता यह सब गायब हो जाएंगे और हमारा मंजिल तक पहुंचना आसान होगा।
Try ज़रूर कीजियेगा...


Because

"Revision" is the Key Of Success..


बिखरी हुई जिंदगियां भी
यहां तो "निखर" जाया करती है
जो परख लेते है वक़्त पर ख़ुद को
किस्मत उनकी यारों




"संवर" जाया करती है...