Get Mystery Box with random crypto!

एक तरफ तो मगध विश्विद्यालय नोटिस जारी करके कहती है की स्नातकोत | Magadh University Info

एक तरफ तो मगध विश्विद्यालय नोटिस जारी करके कहती है की स्नातकोत्तर के नामांकन में सभी वर्ग के छात्राओं और SC /ST के छात्रों से किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा वहीं दूसरी तरफ मगध विश्विद्यालय के अंर्तगत सभी अंगीभूत कॉलेजों के द्वारा नामांकन में छात्राओं और SC/ST के छात्रों दोनो से पैसे लिए जा रहे है। और सबसे हास्यजनक बात तो ये है की शुल्क माफ करने के नाम पर ₹150 रुपया Tuition Fee माफ किया जा रहा है।

मतलब समझ ही नहीं आ रहा है की सरकारी कॉलेज है या प्राइवेट बीमा कंपनी की * लगाकर छोटे-छोटे शब्दो में Term & Conditions लगाए हुए है की किसी तरह से बीमा का पैसा देने से बच जाए। मतलब जो बच्चा 4-4 हजार रुपया देकर नामांकन ले सकता है वो आपके ₹150 रुपया नहीं दे सकता है क्या? तो ये ढोंग की नामांकन शुल्क नहीं लग रहा है बंद किया जाए अगर सिर्फ ₹150 Tuition Fee ही माफ करना है तो।

और इन सभी में सबसे बड़ी गलती छात्रों की है वो आजतक कभी किसी मुद्दे पर एकजुट हुए ही नहीं, एक भी छात्र इसके लिए विश्विद्यालय में जाकर इसकी शिकायत नहीं किए होंगे। विश्विद्यालय स्तर पर या महाविद्यालय स्तर पर कुछ भी गलत होता है तो इसके खिलाफ कभी छात्र एकजुट होते ही नहीं और जबतक छात्र एकजुट नहीं होंगे ना तो आप सभी का समय से मार्कशीट मिलेगा ना ही डिग्री और ना ही रिज़ल्ट।