Get Mystery Box with random crypto!

Gk Quiz For All Exams™

Alamat saluran: @gk_quiz_for_allexams
Kategori: Pendidikan
Bahasa: Bahasa Indonesia
Pelanggan: 123.22K
Deskripsi dari saluran

✅प्रमोशन के लिए कॉन्टेक्ट कीजिए @Dev_Is_Back

Ratings & Reviews

2.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

1

1 stars

0


Pesan-pesan terbaru 7

2023-05-23 19:50:27 भारत में शीत मरूस्थल कौन-सा है
— लद्दाख

भारत की देशांतर स्थिति क्या है
— 68°7’ से 97°25’ तक

भारत में कितने केंद्रशासित प्रदेश हैं
8

किस देश के साथ न्यू मूर द्वीप के कारण भारत का विवाद है
—बांग्लादेश के साथ

भारत किस गोर्ला में स्थित है
— उत्तरी

केंद्रशासित प्रदेश दादर नगर हवेली भारत के किन राज्यों के बीच में स्थित है
— गुजरात व महाराष्ट्र

किस राज्य को पहले NEFA के नाम से जाना जाता था
—अरुणाचल प्रदेश

केंद्रशासित प्रदेश अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर किस द्वीप पर स्थित है
— दक्षिण अंडमान

कौन-सा राज्य उत्तरी पूर्वी राज्य की ‘सात बहनों’ का भाग नहीं है
— सिक्किम व पश्चिमी बंगाल

कौन-सा महत्वपूर्ण अक्षांश भारत को दो भागों में बांटता है
—23°3’ उत्तर

उत्तर भारत में उपहिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान क्या कहलाते हैं
— भावर

कोरी निवेशिका कहाँ स्थित है
— कच्छ का रन

भारत का कौन-सा राज्य तीन ओर बांग्लादेश से घिरा है
—त्रिपुरा

भारत के किस स्थान को ‘मरूस्थल की राजधानी’ कहा जाता है
— जैसलमेर

अरावली और विंध्य श्रृंखलओं के बीच कौन-सा पठार है
—मालवा का पठार

झांसी नगर भारत के किस राज्य में स्थित है
— उत्तर प्रदेश

भारत की सबसे लंबी सुरंग ‘पीर पंजाल सुरंग’ किस राज्य में है
—जम्मू-कश्मीर में

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा रेखा का निर्धारण किसने किया
— सर सिरिल जॉन रेडक्लिफ ने

भारत का कौन-सा राज्य चीन, नेपाल और भूटान की सीमा को स्पर्ष करता है
— सिक्किम

सियाचिन ग्लेशियर भारत के किस राज्य में है
— जम्मू-कश्मीर

डंकन पास किसके मध्य स्थित है
— दक्षिण अंडमान और लिटिल अंडमान

भारत की भूमि का सबसे उत्तरी भाग क्या कहलाता है
— इंदिरा कॉल
10.8K views16:50
Buka / Bagaimana
2023-05-23 18:40:59
UPSC RESULTS ARE OUT!

Pleasure-Pride Of Producing Achievers! - Physics Wallah

PW UPSC & BPSC Wallah के आज तक के सबसे बढ़िया और बड़े offers का फायदा उठाते हुए Saksham 3.0 Batch @3999/- के साथ लीजिए प्रतिज्ञा जीत की

अगर अभी भी अपने Enroll नही किया है तो जल्दी कर लीजिए

BPSC Course Link
https://physicswallah.onelink.me/ZAZB/Saksham69THBPSC

UPPSC Course Link
https://physicswallah.onelink.me/ZAZB/SakshamUPPSC2024

लीक हुआ कोड PSC1000 Use करोगे तो 1000 Rs Off तो मिल ही जायेगा साथ ही साथ 1000 Wallet Points भी आपको मिलेंगे

जल्दी करो ! Code सिर्फ कुछ दिन के लिए ACTIVATED है
11.2K views15:40
Buka / Bagaimana
2023-05-23 18:40:26 सामान्य ज्ञान
===================

जब कोई चींटी किसी व्यक्ति को काटती है, तो उसे किस रासायनिक रसायन से परेशान किया जाता है?
➨ फॉर्मिक एसिड

भारतीय परंपरा की 8 वीं अनुसूची में, कितनी भाषाओं को आधिकारिक रूप से मान्यता दी गई है?
➨ 22

भले ही भारत 1947 में स्वतंत्र हो गया लेकिन दमन और दीव 1961 तक यूरोपीय उपनिवेश बने रहे। किस देश ने इस पर शासन किया?
➨ पुर्तगाल

अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) का मुख्यालय किस क्षेत्र में है?
➨ मॉन्ट्रियल (कनाडा)

डकवर्थ-लुईस पद्धति किस खेल से संबंधित है?
➨ क्रिकेट

आराम के समय वयस्कों की सामान्य हृदय गति क्या है?
➨ 72 बीट प्रति मिनट

महराष्ट्र में एलोरा में कैलाश मंदिर किस वंश के शासकों द्वारा बनाया गया था?
➨ राष्ट्रकूट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से बैंक किन-किन ब्याज दर पर पैसा उधार लेते हैं?
➨ रेपो रेट

अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा, एक काल्पनिक रेखा जहां तिथि बदलती है जैसे कोई पूर्व या पश्चिम में यात्रा करता है, किस देशांतर से गुजरता है?
➨ 180 डिग्री

प्रसिद्ध निबंध 'अनटो दिस दिस लास्ट' किसने लिखा था, जिसे बाद में 'सर्वोदय' शीर्षक के तहत महात्मा गांधी द्वारा गुजराती में अनुवाद किया गया था?
➨ जॉन रस्किन

शेयर जरूर करें
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
6.3K views15:40
Buka / Bagaimana
2023-05-09 19:07:05 कंप्यूटर : सामान्य ज्ञान

कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रानिक मशीन है । इसका हिंदी नाम संगणक है ।

आधुनिक कम्प्यूटर का पिता चार्ल्स बैवेज को कहते हैं ।

कैलक्यूलेटर का आविष्कार पास्कल ने किया था ।

भारत मे निर्मित पहला कम्प्यूटर सिद्धार्थ था ।

सबसे बडा कम्प्यूटर नेटवर्क इंटरनेट है ।

भारत का प्रथम कम्प्यूटर बैंगलूर के प्रधान डाक घर मे लगाया गया ।

इटरनेट का प्रथम प्रयोग अमेरिका के रक्षा अनुसंधान मे हुआ ।

कम्प्यूटर मे प्रयुक्त होने वाला IC चिप्स सिलिकान का बना होता है ।

भारत का सिलिकान वैली बैंगलोर को कहते हैं ।

कम्प्यूटर का मस्तिष्क सी.पी.यू. को कहते हैं ।

कम्प्यूटर अपने परिणाम को भविष्य हेतु मैमोरी मे सुरक्षित रखता है ।

IC का पूर्ण रूप इंटरग्रेटेड सर्किट होता है ।

IBM का पूर्ण रूप इंटरनेशनल बिजनेस मशीन है ।

WWW का पूर्ण रूप वर्ल्ड वाईड वेव है ।

LAN का पूर्ण रूप लोकल एरिया नेटवर्क है ।

WAN का पूर्ण रूप वाइड एरिया नेटवर्क है ।

RAM का पूर्ण रूप रैंडम एक्सिस मेमोरी है ।

ROM का पूर्ण रूप रिड ओनली मेमोरी है ।

CD का पूर्ण रूप काम्पैक्ट डिस्क होता है ।

VDU का पूर्ण रूप विजुअल डिस्प्ले यूनिट है ।

HTML का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट मार्कप लांग्वेज है ।

HTTP का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट ट्रांसफर प्रोटोकाल है ।

ALU का पूर्ण रूप अर्थमेटिक लाजिकल यूनिट है ।

CPU का पूर्ण रूप सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है ।

CU का पूर्ण रूप कंट्रोल यूनिट होता है ।

COBOL का पूर्ण रूप कामन बिजनेस ओरिएंटेड लांग्वेज है ।

DOS का पूर्ण रूप डिस्क आपरेटिंग सिस्टम है ।

E MAIL का पूर्ण रूप इलेक्ट्रानिक मेल होता है ।

FAX का पूर्ण रूप फार अवे झेरोक्स होता है ।

कम्प्यूटर को बंद करने की प्रक्रिया को शट डाउन तथा चालू करने की प्रक्रिया को बुट अप कहते है ।

मॉनिटर का अन्य नाम VDU है ।

स्टैंडर्ड की बोर्ड मे 101 बटन तथा 12 फंक्शन कीज होती हैं ।

चुम्बकीय डिस्क पर आयरन आक्साइड की परत होती है ।

बाइनरी नम्बर प्रणाली मे 0 तथा 1 का प्रयोग होता है ।

फलापी डिस्क की साइज 3.25” तथा 5.25” होती है ।

कम्प्यूटर नेटवर्क से सम्पर्क जोडने की प्रक्रिया को ‘लाग इन’ तथा सम्पर्क तोडने को ‘लाग आउट’ कहते हैं ।

आपरेटिंग सिस्टम मे RAM का प्रयोग किया जाता है ।

कम्प्यूटर मे प्रोग्राम की सूची को मेंयू कहते हैं ।

मोडेम टेलीफोन लाइन पर काम करता है ।

कम्प्यूटर के डम्प होने का कारण वाइरस होता है ।

कम्प्यूटर वाइरस एक डिस्ट्रकटिव प्रोग्राम होता है ।

कम्प्यूटर का भौतिक बनावट हार्डवेयर कहलाता है ।

हार्ड डिस्क की गति RPM. मे मापी जाती है ।

8 बिट = 1 बाइट
1024 बाइट = 1 किलो बाइट
1024 किलो बाइट = 1 MB
1024 MB = 1 GB

IBM (इंटर नेशनल बिजनेस मशीन) एक कम्प्यूटर कम्पनी है ।

कम्प्यूटर का मुख्य पृष्ट डेस्क टाप कहलाता है ।

कम्प्यूटर के क्षेत्र मे महान क्रांति 1960 ई. मे आयी ।

DOS और WINDOWS एक प्रकार के आपरेटिंग सिस्टम हैं ।

माउस,की बोर्ड, जायस्टिक, स्कैनर, तथा लाइट पेन इनपुट डिवाइस के उदाहरण हैं ।

परिंटर, स्पीकर, तथा मानिटर आउटपुट डिवाइस हैं ।

इंटरनेट पर भेजा जाने वाला संदेश ई मेल कहलाता है ।

उच्चस्तरीय भाषा से मशीनी भाषा मे रूपांतरण सोर्स प्रोग्राम द्वारा होता है ।

अग्रेजी के समान उच्चस्तरीय भाषा कोबोल है ।

परोग्राम हेतु विकसित प्रथम भाषा फोरट्रान है ।

उच्चस्तरीय भाषा का अनुवाद निम्न स्तरीय भाषा मे कम्पाइलर करता है ।

उच्चस्तरीय भाषा का विकास IBM ने किया ।

फोरट्रान,कोबोल, बेसिक, अल्गोल, पास्कल आदि उच्चस्तरीय भाषाएं हैं ।

मदर बोर्ड एक सर्किट बोर्ड है, इसमे सी.पी.यू. जोडे जाते हैं ।

हार्ड डिस्क मे कम्प्यूटर प्रोग्रामों को स्टोर किया जाता है ।

कम्प्यूटर तीन प्रकार के होते हैं- डिजिटल, एनालाँग, एवं हाइब्रिड

असेम्बलर ,असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा मे बदलता है
8.1K views16:07
Buka / Bagaimana
2023-05-09 09:14:22
UPSC Preparation Formula - Ojha Sir, Mrunal Sir, Sudarshan Sir, Vivek Sir & Atish Sir


Link:


8.6K views06:14
Buka / Bagaimana
2023-05-08 10:26:05 पथ्वी (THE EARTH) - सामान्य ज्ञान

1. सर्वप्रथम किसने कहा की पृथ्वी है ?
Ans - पाइथागोरस

2. पृथ्वी का जलीय भाग और स्थलीय भाग कितना है ?
Ans - 71% और 29%

3. किस तिथि को अपसौर की स्थिति होती है ?
Ans - 4 जुलाई को

4.पृथ्वी का विषुवतीय व्यास कितना होता है ?
Ans - 12756 किलोमीटर, तथा इसका ध्रुवीय व्यास 12714 किलोमीटर है ।

5. ऋतु परिवर्तन किस गति के कारण होता है ?
Ans - वार्षिक गति

6. पृथ्वी अपनी धुरी का चक्कर किस रफ्तार से और कितने समय में पूरा करती है ?
Ans - 1610 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से 23 घंटे 56 मिनट 4 सेकेंड में

7. पृथ्वी की किस गति से दिन और रात होता है ?
Ans - घुर्णन गति

8. पृथ्वी की किस गति से वर्ष बनते हैं ?
Ans - परिक्रमण गति

9. सूर्य की परिक्रमा करने में पृथ्वी को कितना समय लगता है ?
Ans - 365 दिन 5 घंटे 48 मिनट 46 सेकेंड यानी 365 दिन 6 घंटे

10. पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा करने में लगे वक्त को क्या कहते हैं ?
Ans - सौर वर्ष

11. प्रत्येक सौर वर्ष या कैलेंडर वर्ष में कितना समय बढ़ जाता है ?
Ans - 6 घंटे

12. आकार और बनावट की दृष्टि से पृथ्वी किस ग्रह के समान है ?
Ans - शुक्र

13. पृथ्वी को नीला ग्रह किस कारण से कहा जाता है ?
Ans - पानी की उपस्थिति के कारण

14. सूर्य के बाद पृथ्वी का सबसे निकट का तारा कौन-सा है ?
Ans - प्रॉक्सिमा सेंचुरी

15. पृथ्वी का एक मात्र उपग्रह कौन-सा है ?
Ans - चंद्रमा

16. चंद्रमा की सतह और उसकी आंतरिक स्थिति का अध्ययन करने वाला विज्ञान क्या कहलाता है ?
Ans - सेलेनोलॉजी

17. चंद्रमा पर धूल के मैदान को क्या कहते हैं ?
Ans - शांति सागर

18. जीवाश्म ग्रह किसे कहा जाता है ?
Ans - चंद्रमा को

19. चंद्रमा किसकी रोशनी से चमकता है ?
Ans - सूर्य के

20. समुद्र में उठने वाले ज्वार भाटे की वजह क्या होता है ?
Ans - अपेक्षित सौर्य एवं चंद्रमा की शक्तियों का अनुपात 11:5 होता है ।

21. चंद्रमा पर पाए जाने वाले चट्टानों में किस धातु की मात्रा सबसे अधिक है ?
Ans - टाइटेनियम

22. पृथ्वी से चंद्रमा का कितना प्रतिशत भाग दिखाई देता है ?
Ans - 57%

23. चंद्रमा धरती की परिक्रमा एवं घुर्णन कितने दिनों में करता है ?
Ans - 27 दिन 8 घंटे

24. चंद्रमा का सबसे ऊंचा पर्वत कौन-सा है ?
Ans - लीबनिट्ज पर्वत

25. चंद्रमा पर सबसे पहले पहुंचने वाले अंतरिक्ष यात्री कौन थे ?
Ans - नील आर्मस्ट्रांग एवं सर एडविन एल्डिन

26. चंद्रमा पर कब अंतरिक्ष यात्रियों ने पहुंचने में सफलता पाई ?
Ans - 21 जुलाई 1969 ई.

27. चंद्रमा पर पहली बार पहुंचने वाले अंतरिक्ष यात्री किस यान से गए थे ?
Ans - अपोलो-11

28. प्रकाश चक्र क्या है ?
Ans - वैसी काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी के प्रकाशित और अप्रकाशित हिस्सों को बांटती है ।

29. पृथ्वी के परिभ्रमण की दिशा क्या है ?
Ans - पश्चिम से पूर्व

30. जिस कक्षा में पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है उसे क्या कहते हैं ?
Ans - दीर्घवृत्तीय

31. एपसाइड रेखा क्या है ?
Ans - उपसौरिक एवं अपसौरिक को मिलानने वाली काल्पनिक रेखा सूर्य के केंद्र से गुजरती है, इसे एपसाइड रेखा कहते हैं ।

32. उपसौरिक क्या है ?
Ans - 3 जनवरी को सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कम हो जाती है जिसे उपसौरिक कहते हैं ।

33. अपसौरिक क्या है ?
Ans - जुलाई को पृथ्वी सूर्य से कुछ दूर चली जाती है इसे अपसौरिक कहते हैं ।

34. अक्षांश क्या है ?
Ans - यह ग्लोब पर पश्चिम सेपूरब की ओर खींची गई काल्पनिक रेखा है, जिसे अंश में प्रदर्शित किया जाता है ।

35. किस रेखा को शून्य अंश की स्थिति माना जाता है ?
Ans - विषुवत रेखा

36. देशांतर क्या है ?
Ans - यह ग्लोब पर उत्तर से दक्षिण की ओर खींची जाने वाली काल्पनिक रेखा होता है ।

37. किसी स्थान का समय ज्ञात किन रेखाओं के आधार पर किया जाता है ?
Ans - देशांतर रेखा

38. दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी को क्या कहते हैं ?
Ans - गोरे

39. सूर्यग्रहण क्या है ?
Ans - जब कभी दिन के समय सूर्य तथा पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है तो सूर्य की चमकती सतह चंद्रमा की वजह से दिखाई नहीं पड़ती है, इसे सूर्यग्रहण कहते हैं ।

40. पूर्ण सूर्यग्रहण किस दिन होता है ?
Ans - अमावस्या के दिन

41. चंद्रग्रहण क्या है ?
Ans - जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है तो सूर्य की पूरी रोशनी चंद्रमा पर नहीं पड़ती है, इसे चंद्रग्रहण कहते हैं ।

42. पूर्ण चंद्रग्रहण किस रात होता है ?
Ans - पूर्णिमा की रात

43. 21 मार्च से 23 सितंबर तक उत्तरी ध्रुव पर दिन की अवधि कितनी होती है?
Ans - छ: महीने

44. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा क्या है ?
Ans - 180 डिग्री देशांतर को अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कहते हैं ।
9.0K views07:26
Buka / Bagaimana
2023-05-08 09:11:16
तेरा ध्यान किधर है PW BPSC WALLAH का Saksham 3.0 इधर है

PW BPSC Wallah लेकर आया है Saksham 3.0 batch @3999/-

अगर अभी भी अपने Enroll नही किया है तो जल्दी कर लीजिए

BPSC Course Link
https://physicswallah.onelink.me/ZAZB/Saksham69THBPSC

UPPSC Course Link
https://physicswallah.onelink.me/ZAZB/SakshamUPPSC2024


लीक हुआ कोड UP1000 BP1000 Use करोगे तो 1000 Rs Off* तो मिल ही जायेगा


जल्दी करो !
9.3K views06:11
Buka / Bagaimana
2023-05-05 18:39:29
आ गया आ गया Saksham 3.0 आ गया

PW PSC Wallah लेकर आया है Saksham 3.0 batch @3999/-

अगर अभी भी अपने Enroll नही किया है तो जल्दी कर लीजिए

UPPSC Course Link
https://physicswallah.onelink.me/ZAZB/SakshamUPPSC2024

BPSC Course Link
https://physicswallah.onelink.me/ZAZB/Saksham69THBPSC

लीक हुआ कोड UP1000 & BP1000* अभी भी काम कर रहा है 1000 का Discount

जल्दी करो! 
9.5K views15:39
Buka / Bagaimana
2023-05-05 17:25:10 1. भारत में पहली बार जनगणना कब हुई ?
Ans - 1872

2. कोलकाता किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans - हुगली

3. ‘पौधों में जीवन होता है’ यह किस भारतीय वैज्ञानिक ने बताया था ?
Ans - जगदीश चन्द्र बसु

4. मनुष्य के शरीर में कितने गुणसूत्र होते हैं ?
Ans - 23 जोड़े या 46

5. ‘डबल फाल्ट’ शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है ?
Ans - टेनिस

6. भारत छोड़ो आन्दोलन कब शुरु हुआ ?
Ans - 8 अगस्त 1942

7. जब सहायक गठबंधन शुरू किया गया था तो गवर्नर जनरल कौन था ?
Ans - लॉर्ड वैलेस्ली

8. वायुमंडलीय दाब किस यंत्र से मापा जाता है ?
Ans - बैरोमीटर

9. अग्नि- II मिसाइल किस प्रकार की मिसाइल है ?
Ans - बैलिस्टिक मिसाइल

10. यूएनओ ने पर्यावरण संरक्षण अधिनियम कब पारित किया ?
Ans - मार्च 1986 में

11. किसने वर्नाकुलर प्रेस अधिनियम पारित किया ?
Ans - लॉर्ड लिटन

12. भारत का एकमात्र "सक्रिय ज्वालामुखी" कौन सा है ?
Ans - बंजर द्वीप

13. संयुक्त राष्ट्र के ध्वज पर जैतून की शाखाओं का प्रतीक क्या है ?
Ans - शांति का प्रतीक

14. भारत के पहले और एकमात्र रेलवे विश्वविद्यालय का नाम क्या है ?
Ans - राष्ट्रीय रेल और परिवहन संस्थान

15. ‘रामचरितमानस’ किसने लिखी ?
Ans - तुलसीदास
7.3K views14:25
Buka / Bagaimana
2023-05-05 15:52:35
Last Minute Revision | Indian Mapping | Prelims 2023

To Attend:
https://www.youtube.com/live/zyen0tlW8E4?feature=share
https://www.youtube.com/live/zyen0tlW8E4?feature=share
8.2K views12:52
Buka / Bagaimana