Get Mystery Box with random crypto!

सभी Exams के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर प्रश्‍न 1– कार्बन डे | Ghatna Chakra Quiz Books PDF [ Download ]

सभी Exams के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

प्रश्‍न 1– कार्बन डेटिंग विधि किसकी आयु निर्धारित करने के लिए अपनाई जाती है?
उत्‍तर – जीवाश्‍मों की

प्रश्‍न 2– अत्‍यधिक शराब का सेवन करने से शरीर का कौन सा अंग विशेष रूप से प्रभावित होता है?
उत्‍तर – यकृत (Liver)

प्रश्‍न 3– शरीर में रक्‍त बैंक का काम कौनसा अंग करता है?
उत्‍तर – तिल्‍ली (Spleen)

प्रश्‍न 4– हरे पौधों में प्रकाश संश्‍लेषण की इकाई क्‍या कहलाती है?
उत्‍तर – क्‍वाण्‍टोसोम (Quanta some)

प्रश्‍न 5– शरीर में रक्‍त की सफेद कोशिकाओं का मुख्‍य कार्य क्‍या होता है?
उत्‍तर – शरीर को बीमारियों से बचाना।

प्रश्‍न 6– मछली के हृदय में कितने प्रकोष्‍ठ होते हैं?
उत्‍तर – दो (Two-Chambered)

प्रश्‍न 7– मानव शरीर में रक्‍त से अवांछनीय पदार्थों को पृथक करने का कार्य कौनसा अंग करता है?
उत्‍तर – वृक्‍क (Kedney)

प्रश्‍न 8– चालीस वर्ष पूरे हो जाने पर चर्चित ‘अप्‍सरा’ क्‍या हे?
उत्‍तर – न्‍यूक्‍लीयर रियेक्‍टर

प्रश्‍न 9 – डायनमो का क्‍या कार्य है? उत्‍तर – यांत्रिक ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा का उत्‍पादन

प्रश्‍न 10– पिचब्‍लेण्‍डी से कौनसा रेडियोएक्टिव तत्‍व प्राप्‍त किया गया था?
उत्‍तर – रेडियम