Get Mystery Box with random crypto!

बेहद सामान्य परिवार से आने वाले एक व्यक्ति के लिए शिक्षा जगत क | Dr Ganpat Singh Rajpurohit

बेहद सामान्य परिवार से आने वाले एक व्यक्ति के लिए शिक्षा जगत की सर्वोच्च उपाधि विद्यावाचस्पति ( पीएचडी) अर्जित करना कल्पनातीत सा होता है । मेरी यह उपाधि केवल मेरा ऐकडेमिक रिकॉर्ड नहीं है बल्कि मेरे जैसे लाखों सामान्य बौद्धिक क्षमता वाले विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा है , यह उनको सपना दिखाने जैसा है, कि आप भी कर सकते है , और सबके लिए सब कुछ संभव है ।

“ जैसलमेर का इतिहास और स्थापत्य वैभव का विश्लेषणात्मक अध्ययन “ विषय पर शोध किया गया , इस तस्वीर में मेरे हाथों में मेरी थीसिस है जिस पर पिछले तक़रीबन तीन वर्षों से काम किया जा रहा था । इस यात्रा में प्रत्यक्ष - अप्रत्यक्ष रूप से कई शुभचिंतकों का योगदान रहा, उन सभी का शुक्रगुज़ार हूँ ।

हमेशा मेहनत कीजिए , ऊँचाइयों को क़ब्ज़े में करने का एक ही माध्यम है और वो है आपका सातत्य रूपी अध्ययन । खूब पढ़िए और कामयाब बनिये । आप सभी का प्रेम , स्नेह और विश्वास सदैव बना रहें ।

डॉ गणपत सिंह राजपुरोहित