Get Mystery Box with random crypto!

अव्वल तो यह होता कि मतदान प्रक्रिया को सब नागरिक एंजॉय करते , | Dr Ganpat Singh Rajpurohit

अव्वल तो यह होता कि मतदान प्रक्रिया को सब नागरिक एंजॉय करते , शांति और सद्भावना रखते हुए अपना मत देकर निकल जाते और फिर सिर्फ़ अपने काम से काम रखते । अपनी ज़ुबान और क़लम पर नियंत्रण रखते हुए केवल मताधिकार का ही प्रयोग करते ।

यह हमेशा याद रखा जाना चाहिए कि आपका विकास , आपके परिवार का उत्थान केवल आपको ही करना है , कोई नेताजी नहीं आयेंगे । आपके दर्द को आप ही झेलोगे कोई दर्द उठाने नहीं आएगा । क्यों ही अपनों से लड़ना , झगड़ना , अपने मित्रों से द्वेष भाव उत्पन्न करना । मानसिक अशांति मोल लेना , शत्रुता बढ़ानी । अपने जीवन में मस्त रहिए , सही रहिए बाक़ी सब अपने आप होता रहेगा ।

तस्वीर कल की है । बड़े आनंद से चुनाव कार्य किया और फिर मतदान किया ।