Get Mystery Box with random crypto!

कहीं विद्यार्थी जो की कोचिंग कर रहे हैं, वह पूछते हैं कि कोचि | Pawan bhanwariya Asst. Prof.(History)

कहीं विद्यार्थी जो की कोचिंग कर रहे हैं, वह पूछते हैं कि कोचिंग लेते समय या ऑनलाइन क्लास लेते समय नोट्स बनाने चाहिए या नहीं....
.. वैसे सबकी अपनी अपनी राय हो सकती है... लेकिन मेरे हिसाब से अगर इसका नफा नुकसान देखा जाए... तो मुझे इसमें टोटल ही नुकसान नजर आता है.. यानी ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लास लेते समय notes नहीं बनना चाहिए,
पहली बात तो इसमें समय बर्बाद होता है, और जब टीचर पढ़ा रहा है तो आपका ध्यान लिखने में है समझने में नहीं... दूसरा यदि आपने किसी से कोचिंग ली है.. तो notes भी उपलब्ध कराते ही हैं... और अगर नहीं कराते हैं तो वह अच्छे टीचर नहीं है वह सेल्समैन है... दूसरी बात जो matter कोई अच्छी गाइड में लिखा है.. आप उससे बेहतर कभी भी नहीं लिख सकते पढ़ते समय... मेरी नजर में अच्छा यह रहता है आप क्लास लेते वक्त बिलकुल ध्यान से क्लास को समझे.. और बाद में जो भी अच्छी गाइड है उसे पढ़ ले.. यदि आपको कुछ लिखना भी है . तो बाद में गाइड से भी लिख सकते हैं... इसलिए जो मेरी रणनीति पर चल रहे हैं.. वह इसको आजमा कर देखें... एक सप्ताह में पता पड़ जाएगा...